होशियारपुर(रुपिंदर ) गुरदासपुर रैली में जिला होशियारपुर से 100 बसों का काफिला श्री मोदी की रैली में शिरकत करेगा।जिसमें 85 बसों का काफिला होशियारपुर विधानसभा क्षेत्र से श्री तीक्ष्ण सूद के नेतृत्व में जाएगा।
पिछले दो दिन से होशियारपुर में प्रदेश की और से जिला प्रभारी श्री सुभाष शर्मा रैली सम्बन्धी अलग अलग बैठकों में कार्यकर्ताओं को लामबंद कर रहे है।
श्री सुभाष शर्मा ने बताया कि होशियारपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं में मोदी जी की रैली को लेकर बहुत उत्साह है।उसी उत्साह के चलते इतनी संख्या में कार्यकर्ता अपने प्रिय नेता को सुनने गुरदासपुर रैली में जा रहे है।इस मौके पर मेयर श्री शिव सूद,जिलाध्यक्ष श्री विजय पठानिया,जगतार सैनी,निपुण शर्मा,नितिन गुप्ता नन्नू,सतीश बावा,रमेश ठाकुर,यशपाल शर्मा भी उपस्थित थे