डॉ. रुपिंदर व डॉ. सुखमीत बेदी ने 15 जरुरतमंद बच्चीयों को किया अडॉप्ट

    0
    142

    होशियारपुर। होशियारपुर शहर के दांतों को माहिर चिकित्सक दंपति डॉ. रुपिंदर व डॉ. सुखमीत बेदी ने सरकारी सीनीयर सैकंडरी स्कूल नारुनंगल की 15 जरुरतमंद बच्चीयों को अडॉप्ट किया है । जिस में बच्चीयों को पढ़ाई खर्च के अलावा मैडीकल सुविधा भी शामिल है । डाक्टर दंपति ने पहले भी 15 जरुरतमंद बच्चों को अडॉप्ट कर रखा है इसके अलावा दंपति द्वारा स्लम एरिया के लोगों के लिए निशुल्क दांतों का कैंप लगा कर सेवा कर रहा है ।
    इस सबंध में स्कूल के प्रिंसीपल शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि डॉ. रुपिंदर व डॉ. सुखमीत बेदी ने 15 जरुरतमंद बच्चीयों की हर वर्ष स्कूल फीस भरने आश्वासन दिया और भविष्य में बच्चीयों को उच्च शिक्षा में किसी भी तरह की सहायता की जरुरत हो उसके लिए वह हमेशा तैयार रहेंगे। इसके अलावा प्रिं . शैलेंद्र ठाकुर ने डाक्टर दंपति का धन्यवाद किया। इस मौके पर लेक्चरार सोहन लाल , लेक्चरार नवदीप महाजन , स्कूली बच्चे व स्टाफ उपस्थित था

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here