ट्रिपल एम स्कूल के शौर्य ने साइकलिंग में हासिल किए 2 रजत पदक

    0
    162

    होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स )। होशियारपुर के ट्रिपल एम. स्कूल के छात्र शौर्य ठाकुर पुत्र शैलेन्द्र ठाकुर व अर्चना ठाकुर ने लुधियाना में रआयोजित हुई राज्य स्तरीय साईकलिंग प्रतियोगिता में 2 रजत पदक जीतकर अपने स्कूल अभिभाव व शहर का नाम रोशन किया है। इस मौके पर शौर्य के कोच सतविंदर सिंह तथा अभिभावकों ने शौर्य की इस उपलब्धि पर उसे शुभकामनाएं दी तथा आगो भी इसी प्रकार मेहनत करते रहने का आह्वान किया। जानकारी देते हुए शौर्य के कोच सतविंदर सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दो प्रकार के इवेंट का आयोजन किया गया था एक टाईम ट्रायल जो 15 किलोमीटर का था तथा दूसरा मास स्टार्ट जोकि 45 किलोमीटर था, में शौर्य ने अपना बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए 2 रजत पदकों पर अपना कब्जा जमाया। इस मौके पर ट्रिपल एम. स्कूल के एम.डी. मनोज कपूर ने शौर्य ठाकुर को बधाई देते हुए कहा कि शौर्य की इस उपलब्धि से उनके स्कूल के साथ साथ पूरे जिले का नाम भी राज्य स्तर पर रोशन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रत्येक बच्चे को पढाई के साथ साथ आऊटडोर खेलों में भी भाग लेना चाहिए जिससे उसे अपने आस-पास के वातावरण के बारे में भी ज्ञान होगा तथा मानसिक रूप से तंदरुस्त होकर पढ़ाई के क्षेत्र में भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है। उन्होंने पूना में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय खेलों में भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शौर्य को शुभकामनाएं दी तथा इसी प्रकार मेहनत से आगे बढ़ते रहने की बात कही।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here