होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) : टांडा पुलिस ने गांव खख निवासी दो युवको को नशीले पदार्थो समेत काबू करने में सफलता हासिल की है | थाना मुखी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने पुलिस की इस बारे जानकारी देते बताया कि पुलिस टीम की और से बिजली घर चौंक के पास काबू किये गए युवक वरिंदर सिंह सनी पुत्र जोगिन्दर सिंह से 165 ग्राम नशे वाला पाऊडर, 13 सरिंजे, 480 नशे वाली गोलिया और एक कंप्यूटर कंडा बरामद किया | इसी तरह गांव जहूरा से खख की और गश्त दौरान टीम ने निर्मल सिंह राजू खख पुत्र सरवन सिंह के कब्ज़े से 275 ग्राम नशे वाला पाऊडर, 20 सरिंजे, 570 नशे वाली गोलिया और एक कंप्यूटर कंडा बरामद किया | पुलिस ने दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस .एक्ट अधीन मामला दर्ज किया है | फोटो फ़ाइल : कैप्शन : पुलिस की और से नशीले पदार्थो के समेत काबू किये गए आरोपियों बारे जानकारी देती पुलिस की टीम