टांडा उड़मुड़ ( नीलकमल परमार ) टांडा पुलिस ने रड़ा मोड़ नज़दीक एक ट्रक में से 12 किलो चूरा पोस्ट बरामद हुआ। थानामुखी टांडा इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ दसूहा के इंचार्ज एसआई गगनदीप सिंह के नेतृत्व वाली टीम ने काबू किए गए आरोपी की पहचान ट्रक चालक हरबंस लाल काला पुत्र अर्जन सिंह तथा क्लीनर गुरजंट सिंह पुत्र जरनैल सिंह दोनों निवासी रीऊंद कलां , मानसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की उक्त टीम ने गांव रड़ा मोड़ नज़दीक चैकिंग दौरान जब शक के आधार पर उक्त आरोपियों को रोक कर ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमे से बोरी में पड़ा 12 किलो चूरा पोस्ट बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरपीओं के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट अधीन मामला दर्ज कर के अगली कार्यवाई शुरू कर दी है।