टांडा उड़मुड़ / समाज सेवी संस्था किट्टी टांडा की ओर से टांडा में बैसाखी के संबंध में विशेष समागम करवाया गया जिसमें सभी सदस्यों ने भाग लेते हुए बैसाखी की खुशियां साझा की औरआने वाले दिनों में किए जाने वाले समाजसेवी कार्यो की रूपरेखा भी तैयार की। इस अवसर पर संस्था की सदस्यों ने पंजाबी संस्कृति से संबंधित मनोरंजक खेल में भाग लिया। इस दौरान प्रिंसिपल परविंदर कौर, दलजीत सैनी, ममता पलटा, सुनीता खुराना, इंदिरा बडवाल ने बैसाखी के ऐतिहासिक महत्व और इस त्योहार से जुड़ी पंजाबियों की संस्कृति के बारे में बताया। इस अवसर पर पिछले सालों के दौरान समाजिक कार्यों में अगुवाई करने वाली इंदिरा बडवाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परविंदर कौर, कौंसलर रेखा खुराना, चेतना खुराना, सुरिंदर कौर, सुनीता गुप्ता, संतोष तुली, संतोष सियाल, नीलम बहल, कुसुम सूद, लता पाठक, मंजू मरवाहा, पिंकी वैद, तजिंदर कौर, सुनीता खुराना, एकता पलटा, नवनीत कौर, इत्यादि मौजूद थे।