टांडा – उड़मुड़ ( रविंदर ) : टांडा के युवक राजदीप सिंह धनौता ने अमरीका में कमिशन के कमिश्नर बन कर टांडा का नाम रोशन किया है | उड़मुड़ निवासी उल्फत राये और कृष्णा देवी के होनहार सपुत्र राजदीप सिंह ने पहले पंजाबी सिख युवक के रूप में अमरीका के ट्रेसी (कैलफोर्निया ) में पार्क्स एंड कम्युनिटी सर्विसेज कमिशन का कमिश्नर बने है | स्थानीय एम्.सी. जॉली और डी. ए.वी . स्कूल टांडा से प्राथमिक शिक्षा हासिल करने वाले राजदीप ने बताया कि इस नियुक्ति से जहा उसके माता पिता उसपर गर्व कर रहे है वही अमरीका रहते पंजाबी भाईचारे से उसे बेहद सम्मान मिल रहा है | 2008 में अमरीका जा बसे राजदीप ने बताया की वो अपनी जिमेवारी निष्ठां से निभाएंगे |