जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल के विश्रुत जैन को मिला ‘आउटसटैंडिंग कैंब्रिज लर्नर आवार्ड’

    0
    186

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल , होशियारपुर के विश्रतु जैन को कैंब्रिज असेसमेंट इंटरनैशनल एजुकेशन आईजीसीएसई बोर्ड द्वारा नवंबर 2018 की दसवीं की परीक्षाओं में सर्वाेत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए साईंस व आईसीटीमें शानदार परीक्षा परिणाम के लिए ‘आउटसटैंडिंग कैंब्रिज लर्र्नर आवार्ड’ के लिए चयनित किया गया है।गौरवतलब है कि 160 देशों के लगभग 10 हजा.र छात्र प्रति वर्ष इस परीक्षा देते है।राष्ट्रीय स्तर पर प्रत्येक विषय का एक।एक टॉपर ही इस आवार्ड का विजेता होता है ।स्कूल प्रिंसीपल वैशाली शर्मा जी ने बताया कि विगत चार सत्रों से स्कूल में इस वोर्ड के तहत आईजीसीएसई का कार्यक्रम संचालित है तथा विश्रुत जैन ने इस बोर्ड में अपनी प्रतिभा के द्वारा यह पुरस्कार पाया है।स्कूल के इस कार्यक्रम के संचालक श्री अमित शर्मा ने बताया कि विश्रुत बहुमुखी प्रतिभा का धनी है , जिसमें सीखने की अदम्य ललक है।इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी ने अपने संदेश में कहा कि विश्रुत और उसके माता–पिता बधाई के पात्र हैं। इस अवसर स्कूल के परैजीडेंट श्री के।के। वासल जी ने कहा कि उनके शिक्षा संस्थान हमेशा बच्चों का सर्वांग विकास चाहते है तथा निश्चय अपने बच्चों को इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के लिए वचनबदध है।उन्होंने कहा कि विश्रतु जैन कि सफलता का श्रेय अभिभावकों और स्कूल टीम को जाता है ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here