जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल में साइबर क्राइम से संबंधित सेमीनार का आयोजन

    0
    177

    होशियारपुर (शाम शर्मा ) आई लीग एजुकेशन द्वारा संचालित जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल , होशियारपुर के जाने माने साइबर क्राइम मामलों के विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने अपनी के टीम के साथ मिलकर छात्रों का मार्गदशन किया।उन्होंने छात्रों को इंटरनेट के संबंधी नियमों से अवगत करवाया।इस अवसर पर बच्चों को अलग­ अलग तरह के साईवर क्राइम होने की जानकारी प्रदान की । स्कूल साइबर सिक्योरिटी के नियमों की जानकारी दी गई। सेमीनार के दौरान सरकारी कानून के तहत अभद्र भाषा और अश्लील विडियों अपलोड करने को अवैधानिक बताया तथा ऐसे अपराध करने वाले को इस दंडनीय कार्य के लिए जेल व जुर्माना होने की जानकारी दी.। इस सेमीनार में छात्रों को जाने ­अनजाने में भी निजी पासवर्ड और आई डी हैक न करने की नसीहत देते हुए कहा कि ऐसा करना भी कानून की नज़र से अपराध होता है ऐसा करने कोई भी व्यक्ति या विद्यार्थी स्वयम् को संकट में डाल सकता है।प्रिंसीपल वैशाली शर्मा ने बताया कि साइवर क्राइम के बारे में विद्यार्थियों को जानना चाहिए ताकि वे किसी ऐसी समस्या से घिर न जाऐं। इस अवसर पर आई लीग एजुकेशन के प्रेजीडेंट श्री के के वासल जी ने कहा कि वर्तमान में छात्रों का अपने वातावरण के प्रति सतर्क होने के लिए ऐसे सेमीनार लाभदायक होते हैं।आई लीग एजुकेशन के चेयरमैन संजीव वासल ने मौजूदा स्थिति में छात्रों को मार्गदर्शन करना बहुत ज़रूरी हो गया है अन्यथा ये गुमराह होकर बेराह भी हो सकते हैं।।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here