होशियारपुर (शाम शर्मा ) एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में आज प्रार्थना सभा में सेक्रेटरी संदीप जैन , केशियर बॉबी जैन , वरिष्ठ सलाहकार उमेश जैन ने प्रधान मंत्री श्री नरिंदर मोदी जी को उनकी 69 वीं वर्षगाँठ पर संयुक्त बधाई दी और उनके द्वारा चलाये गए अभियान पर्यावरण को सुरक्षित और पॉलिथीन मुक्त रखने के लिए बच्चों को शपथ दिलाई | सन्देश में सेक्रेटरी संदीप जैन ने कहा न गलने वाला पॉलिथीन यहाँ कई बीमारियों का कारण बन रहा है ,वहां ये ज़मीन की उपजाऊ शक्ति को भी प्रभावित कर रहा है |
केशियर बॉबी जैन ने कहा पॉलिथीन हमारे वातावरण के लिए हानिकारक है और हमें इसका मिलकर त्याग करना चाहिए |
वरिष्ठ सलाहकार उमेश जैन ने हर तरह से प्रधान मंत्री जी के इस अभियान को पूर्ण सहयोग देने का
आश्वासन दिया और उन्होंने ने कहा कि प्लास्टिक के साथ साथ हमें पानी को बचाने का भी भरसक
प्रयास करना चाहिए क्योंकि पॉलिथीन पर्यावरण के लिए घातक सिद्ध हो रहा है और राज्य में जल स्तर
लगातार गिरता जा रहा है |बच्चों को राष्ट्रीय भाजपा उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना द्वारा चलाये गए
अभियान ;जल बचाओ ; की तरफ भी प्रेरित किया गया | उन्होंने कहा कि बच्चों में यदि इन दोनों
अभियानों के लिए जागरूकता आ जाये तो आने वाली पीढ़ी को हम बचा सकेंगे | नहीं तो हमें सोचना
पड़ेगा कि आने वाले दिनों में पानी आएगा कहाँ से आएगा |लगातार हैंड पंप पर हैंड पंप लगाए जाने से
आज की समस्या तो दूर हो जाएगी पर आने वाले समय में यह समस्या कैसे हल होगी|
अंत में उमेश जैन ने कहा कि पॉलिथीन मुक्त भारत और जल बचाओ यदि इन दोनों अभियानों की तरफ
हम ठोस कदम नहीं उठाएंगे तो आने वाले समय में न पर्यावरण बचेगा और न ही हमारी धरती | प्रार्थना
सभा में स्कूल की डीन सुनीता दुग्गल , प्रिंसिपल सुषमा बाली व् अन्य सभी अध्यापकगण भी मौजूद थे |