होशियारपुर। जिला एवं सत्र न्यायधीश श्रीमती अमरजोत भट्टी ने केंद्रीय जेल होशियारपुर का दौरा कर हवालातियों से बातचीत की व उनके केसों में आने वाली समस्याओं व अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान उनके साथ सी.जे.एम.-कम- सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती सुचेता आशीष देव भी थी। उन्होंने जेल प्रशासन को हिदायत की कि जरु रतमंद कैदी व हवालाती को नि:शुल्क कानूनी सहायता देना यकीनी बनाया जाए। उन्होंने जिला अदालत में चल रहे कस्टडी केसों को पहल के आधार पर निपटाने के आदेश भी दिए।
इस दौरान केंद्रीय जेल में आई.वी.वाई अस्पताल की ओर से महिलाओं के वार्ड में नि:शुल्क गाईनी मैडिकल कैंप भी लगाया गया, जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ डा. अमरिंदर पाल कौर ने कुल 42 महिला कैदी व हवालातियों का चैकअप किया व उनको दवाईयां भी दी। इससे पहले सी.जे.एम.-कम- सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती सुचेता आशीष देव ने चिल्ड्रन होम व आबजरवेशन होम राम कालोनी कैंप का मासिक निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने बेसहारा बच्चों की समस्याएं सुनी व उनको मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों को कहा कि वे ऐसा कोई काम न करें जिसमें कानून का उल्लंघन हो। इस दौरान केंद्रीय जेल सुपरिटेंडेंट श्री ललित कुमार कोहली, श्री हरभजन सिंह, जिला प्रोग्राम अधिकारी श्री कुलदीप सिंह, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी श्रीमती हरप्रीत कौर, श्री अनिल कुमार व श्री पवन कुमार भी उपस्थित थे।