होशियारपुर। श्री भगवान परशुराम सेना व हिंदू संगठनों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की एन.डी.ए सरकार द्वारा जममू कश्मीर में धारा 370 व 35-ए को खत्म करके जम्मू कश्मीर व लद्दाख को केन्द्र शासित राज्य घोषित करने पर कनक मंडी चौक में तिरंगा लेकर इस इतिहासिक फैसले पर खुशी जताई। जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा व शिव सेना बाल ठाकरे के रंजीत राणा ने कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी जी तथा गृह मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लोगों से जो कहा था वो करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के इस फैसले से अब पूर्ण तौर पर महसूस होने लगा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का सच में एक महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि इस एतिहासिक फैसले के लिए मोदी सरकार की पूरे देश में व विदेशों में बैठे भारतियों द्वारा सराहना की जा रही है। इस दौरान उन्होंने लड्डू बांट कर देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ लायन विजय अरोड़ा, राजिंदर मोदगिल, रोहित रावल, राजीव भारद्वाज, मनीष गौतम, सुरिंदर भारद्वाज, शशि भारद्वाज, राजिंदर भारद्वाज, अशोक भारद्वाज, प्रदीप कुमार, राजा, हनी तनेजा भी मौजूद थे।