होशियारपुर (शाम शर्मा )। जम्मू कश्मीर के इस्तवान में गत दिनों आतंकवादी हमले में मारे गए आर.एस.एस. नेता चंद्रकांत व उनके सुरक्षाकर्मी की हत्या पर गहरा रोष प्रकट करते हुए यूथ सीटिजन कौसिंल पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष डा. रमन घई ने इसे हिंदूओं के प्रति एक बड़ी साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कुछ नेता धारा 370 व 35ए पर गलत ब्यानबाजी करके प्रदेश का माहौल खराब करने में अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं। जिससे आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। डा. घई ने कहा कि प्रशासन को इस घटना के लिए जिम्मेवार लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना होगा ताकि, लोगों में कानून के प्रति विश्वास पैदा हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृतव में एन.डी.ए सरकार द्वारा आतंकवाद के खात्में के लिए उठाए जा रहे कठोर कदमों के कारण आज जम्मू कशमीर में आतंकवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है तथा आतंकवाद को जीवित रखने के लिए ऐसी नापाक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने इस घटना के शिकार चंद्रकांत शर्मा व उनके सुरक्षाकर्मियों की हत्या को अति निंदनीय बताते हुए इसे एक शर्मनाक घटना करार दिया। इस अवसर पर डा. पंकज शर्मा, एडवोकेट नवजिंदर बेदी, मनोज शर्मा, डा. विशिष्ट कुमार, जसवीर सिंह, दलजीत सिंह, हरजीत सिंह, मोहित संधू, राजकुमार शर्मा, अशोक कुमार, परमजीत सिंह, रमनीश घई आदि युवा नेता उपस्थित थे।