जगत ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक समारोह धूमधाम से मनाया गया

    0
    155

    दसूहा (सोनिया ) हर साल की तरह इस साल भी जगत ज्योति पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल उस्मान शहीद (दसूहा) में स्कूल का वार्षिक समारोह बहुत धूमधाम के साथ मनाया गया।
    जिस में नर्सरी से लेकर ग्यारहवी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इस मौके और मुख्य मेहमान एसडीएम हरचरण सिंह, निर्मल सिंह, गांव उस्मान शहीद के नए बने सरपंच गुरशरनजीत सिंह, पूर्व प्रिंसिपल बलकीश राज, प्रिंसिपल जेपी चौहान, रछपाल सिंह, बलविंदर सिंह आदि उपस्थित हुए। जिन्होंने प्रोग्राम की शुरुआत शम्मा रोशन करके की। मंच का संचालन स्कूल के नौवीं और ग्यारहवी कक्षा के विद्यार्धियों विशाली, मनप्रीत, हरजस, लवप्रीत ने किया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने फेंसी ड्रैस पांचवी और तीसरी कक्षा के बच्चों ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। इस के अलावा बच्चों ने
    डांडियां, मलवई गिद्धा, नुक्कड़ नाटक, गिद्दा, भांगड़ा, हिमाचली नाच, स्किट आदि संस्कृति प्रोग्राम पेश किया गया। इस मौके स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा ने मुख्य मेहमान और बाहर से आए सज्जन और बच्चों के आए हुए माता पिता का भी तह दिल से धन्यवाद किया।
    बच्चों की तरफ से पेश किया गया सभ्याचाराक प्रोग्राम और अध्यापकों की तरफ से तैयार करवाए गए प्रोग्राम की प्रशंसा की। इस मौके और मुख्य मेहमान एसडीएम हरचरण सिंह ने कहा कि स्कूल के प्रोग्राम, अनुशासन और स्कूल की मैनेजमेंट समिति की प्रशंसा की और बच्चों के माता पिता को संबोधित करते कहा कि पढ़ाई साथ साथ बच्चों को खेलों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। इस के
    साथ ही नए सैशन (2019 -20) के प्रोसपेक्टस लांच किया गया। इस मौके और मुख्य मेहमान और स्कूल मैनेजमेंट समिति की तरफ से 10वीं बोर्ड की परीक्षा में से अव्वल आए बच्चों और खेलों में भाग लेने वाले, विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल आए बच्चों को मैडल और सर्टिफिकेट के कर सम्मानित
    किया गया। इस से स्कूल के डायरेक्टर इकबाल सिंह चीमा, चेयरमैन रविंदरपाल सिंह, प्रिंसिपल शमिता ने आए हुए मुख्य -मेहमान को सम्मानित चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके और स्कूल के स्टाफ मेंबर विजय लक्ष्मी, गुरमीत कौर, बलविंदर कौर, कर्मजीत कौर, नेहा, रुबी, ममता, सुखप्रीत, सुरभी पूजा,नीरु, ईशा, मीना, सरोज, बलजिंदर, राजवीर, पूनम, गुरपाल, गुरविंदर, श्वेता, कुलदीप और स्कूल के डीपीई रजवंत कौर आदि शामिल थे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here