चौहाल स्कूल के वार्षिक उत्सव में मेद्यावी छात्रों को किया सम्मानित 

    0
    131
    होशियारपुर (रुपिंदर ): सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल का वार्षिक उत्सव आज स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। प्रिंसिपल इदिंरा रानी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच बलविंदर कुमार भट्टी, सरपंच जसवंत सिंह, सरपंच वीना देवी व ब्लाक समिति सदस्य संतोष कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए सरपंच बलविंदर कुमार भट्टी व सरपंच जसवंत सिंह ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए हर जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंेने कहा कि इस स्कूल में पिछले समय के दौरान राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की है। स्कूल में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों को भरवाने का भी प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह दिल लगाकर मेहनत करें ताकि उनका नाम मैरिट सूची में आ सके। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल इदिंरा रानी ने कहा कि पंजाब सरकार के आदेशों अनुसार स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाया गया है, इसमें बच्चों को हर सुविधा दी जा रही है, पिछले समय के दौरान शुरू साईंस ग्रूप को भी विद्यार्थियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अगर किसी बच्चे को किसी विशेष विषय में कोई कठिनाई आती है तो वह उनके साथ सम्पर्क कर सकता है। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वह पढ़ाई के संबंध में बच्चों की छोटी से छोटी परेशानी को हल करने में सहयोग करें तथा उनके अभिभावकों के साथ उनकी पढ़ाई की स्थिति को लेकर बात करते रहें। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर शैक्षणिक वर्ष 2017-18 में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान छात्रों छठी कक्षा में मोनिका कुमारी, निशा व मुस्कान, सातवीं में सोनिया, सिमरन व गुरप्रीत, आठवीं में खुशी, फिजा ठाकुर व गुरलीन कौर, नौंवी में सलोनी, नेहा कुमारी तथा दसवीं में संगम, प्रदीप व मनजीत कुमार, ग्याहरवीं में निकिता, गीता रानी व ज्योति, बाहरवीं में लवप्रीत कौर, नवदीप सिंह, व सुमनजीत, ग्याहरवीं साइंस ग्रुप में संदीप सिंह, हिना व राज कुमारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस इलावा अलग अलग खेलों में शानदार प्रदर्शन करने व शत प्रतिशत हाजरीयों वाले विद्याíथयों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लैक्चरार संदीप सूद, लैक्चरार बलविंदर कौर, लैक्. रजनी, लैक्. निर्मला देवी, लैक्. शशि बाला, लैक्. अशोक कालिया, लैक्. पूनम विरदी, पूर्व सरपंच गुरबख्श कौर, दलजीत कौर, परमजीत कौर, सुनीता, अंकुर शर्मा, पुलकिता, अवतार सिंह, जगदीप कौर, मदन बीरा, नरेश वशिष्ट, रजनीश डडवाल, सुनील कुमार, रीतू वर्मा, राजीव कुमार, बलवीर सिंह, इंदू बाला, मनजिंदर कौर, नवनीत कौर, आकाशदीप कौर, कंवलदीप कौर, तजिंदर सिंह, राज कुमार, मुकेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here