चुनाव प्रक्रिया से बूथ प्रधानों की नियुक्ति से भाजपा ने लोकतांत्रिक व्यवस्था की और मजबूत: गैंद

    0
    196

    होशियारपुर (रणदीप )। भाजपा मंडल हरदोखानपुर की तरफ से प्रधान अश्विनी गैंद व चुनाव प्रभारी सतीश बावा की अगुवाई में हल्के के पांच बूथों पर बूथ प्रदान नियुक्त किए गए। इस मौके पर अश्विनी गैंद ने बताया कि जिला प्रधान विजय पठानिया से परामर्श उपरांत बूथ प्रधान नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बूथ नंबर 39 सैंचा से प्रेम सिंह राणा, बूथ नंबर 40 बस्सी मरुफ सियाला से कुलदीप सिंह, बूथ नंबर 41 बस्सी मरुफ हुसैनपुर से सुच्चा सिंह, बूथ नंबर 42 कक्कों से राजिंदर कौर तथा बूथ नंबर 44 बागपुर से पृथ्वीराज पप्पा को बूथ प्रधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अश्विनी गैंद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में देशहित में चलाई जा रही योजनाओं का जनता पर प्रभाव पड़ रहा है तथा इसके चलते ही जनता में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने को लेकर उत्साह है। भाजपा द्वारा पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए बूथ प्रधानों की नियुक्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश भर में जनहित की योजनाएं लागू कर रही है। मगर, प्रदेश की कांग्रेस सरकार जनता को केन्द्र की योजनाओं के लाभ से वंचित रख रही है। जिसका ताजा उदाहरण केन्द्र की आयुष्मान योजना को प्रदेश में देरी से लागू करना है। श्री गैंद ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से बूथ प्रधानों की नियुक्ति करके भाजपा ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया है। जिससे भाई-भतीजावाद के लिए कोई जगह नहीं बचती और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बना रहता है। इस मौके पर चुनाव प्रभारी सतीश बावा ने नवनियुक्त बूथ प्रधानों से कहा कि वह पार्टी की मजबूती के लिए जनता को केन्द्र की योजनाओं के प्रति जागरुक करें ताकि लोग जागरुक होकर उनका लाभ ले सकें। सतीश बावा ने कहा कि हरदोखानपुर मंडल में बूथ स्तर पर तेजी से नियुक्तियां की जा रही हैं व 14 बूथों पर जिम्मेदारियां सौंप की गई हैं। शेष रहते बूथों पर भी नियुक्तियां कर दी जाएंगी। इस मौके पर सहचुनाव प्रभारी नीरज गैंद, अनूप शर्मा, राजेश शर्मा, अमरजीत सिंह, बलबीर सिंह, कुलविंदर सिंह, कुलदीप सिंह, अवतार सिंह, जोगिंदर सिंह, हरबिलास, तनवीर सिंह, चान्नण कुमार, मनदीप सिंह, हरमन सिंह, राजवीर, हरमीक सिंह, ओंकार सिंह, हरप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह, प्रेम सिंह, कमलदीप सिंह, जसवीर सिंह, हरभजन सिंह, काखर सिंह, परवीन कुमार, हरमन, कुलवंत सिंह, मक्खन लाल, परमिंदर सिंह, शाम लाल, परवीन कौर, बलबीर सिंह, चंचल सिंह, गुरदीप कौर, सुखविंदर सिंह, हरी राम आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here