गुरु नानक देव जी के 550 वें जन्मदिन पर रयात बाहरा में समारोह का आयोजन

    0
    141

    होशियारपुर । रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में श्री गुरु नानक देव जी के 550वें जन्मदिन के सम्बन्ध में भव्य समारोह का आयोजन किया गया I जिस में इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा सभी कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया I इस मौके मुख्य मेहमान डॉ. मेहरबान सिंह द्वारा गुरु नानक साहिब दा एक ओंकार दा सिद्धांत के विषय पर लेक्चर प्रस्तुत किया I इस मौके पर बच्चों को गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री भी दिखायी गई I छात्रों ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर नाटक पेश किया I जिस में गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं व् जीवन का मूल्य शामिल था इस मौके बच्चों के समीप गुरु नानक देव जी के जीवन पर चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता भी करवाई गयी । इस मौके मुख्य अथिति समेत सभी ने कैंपस परिसर में पौधे लगाए गए I इस मौके कैंपस डायरेक्टर डॉ. चंद्र मोहन , जॉइंट कैंपस डॉ. एचपीएस धामी व् डॉ. हरिंदर गिल ने मुख्य मेहमान डॉ. मेहरवान को समृति चित्र भेंट कर सम्मानित किया । इस मौके चार्ट प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्रों को सम्मानित किया गया । इस मौके डीन प्रो. मोनिका ठाकुर, डॉ. कुलदीप वालिया , प्रो. गौरव पराशर, प्रो. बृजेश सिंह , डॉ. सुखमनप्रीत कौर ,प्रो . रोहित शर्मा , प्रो. मनदीप सिंह ,रूपिका शर्मा, सोनाली शर्मा, रुपिंदर कौर, रितु ठाकुर, चंदनदीप कौर, परमिंदर सिंह, अमन कौशल और गुरिंदर सिद्धू उपसिथत थे I

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here