टांडा उड़मुड़ (रमनदीप ) आज दोपहर टांडा मियानी रोड पर गांव कोटली के पास हुए सड़क हादसे में आठ व्यक्ती ज़ख़्मी हो गए। हादसा गांव कोटली नज़दीक दोपहर टांडा से टाइल फैक्टरी से सीमेंट के बैंच ले कर जा रहे मज़दूरों के छोटे हाथी वाहन में अर्टिगा गाडी ने टक्कर मारदी इस हादसे दौरान एक मोटरसाइकल भी चपेट में आ गया। हादसे में छोटा हाथी पर सवार फैक्टरी के मज़दूर उस्मान , पप्पू पुत्र इतसरी , वसीक पुत्र क़ाफील , मुहम्मद मुश्ताक पुत्र मुहम्मद तलीम तथा कुर्बान पुत्र हजरत सभी निवासी पतरिंगा बिहार तथा चालक विश्वामित्र लाडी पुत्र मदनलाल निवासी उड़मुड़ तथा मोटरसाइकल सवार लखविंदर सिंह निवासी मिआनी तथा जसवीर कौर ज़ख़्मी हो गए। ज़ख़मीओं को 108 एम्बुलेंस की टीम ने सरकारी हस्पताल टांडा में भर्ती करवाया। वहीं हादसे अर्टिगा गाडी के स्वारो का पता नहीं चल सका है। टांडा पुलिस मामले की जाँच कर रही है