होशियारपुर (शाम शर्मा ) होशियारपुर के ऊना रोड पर लगा रही कोका कोला फैक्ट्री के खिलाफ सफल गुरु भारत परंपरा के अध्यक्ष वीरप्रताप राणा एवं जतिंदर भोलू की तरफ से साथियों सहित पानी बचाओ-पंजाब बचाओ के बैनर तले दिया जा रहा धरना लगातार जारी है। उन्होंनेचेतावनी दी कि होशियारपुर ही नहीं बल्कि पंजाब के पानी को बचाने के लिए उनका यह संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर वीरप्रताप राणा ने कहा कि राजनीतिक एवं निजी स्वार्थों के चलते जहां राजनेताओं को फैक्ट्री लगने के दुष्प्रभाव नहीं दिख रहे वहीं सरकारी तंत्र भी राजनेताओं के हाथों की कठपुतली बना हुआ है। एक तरफ प्रदेश के मु यमंत्री खुद आने वाले 20 सालों में पंजाब में रेगीस्तान जैसी स्थिति पैदा होने की आशंका पर चिंता प्रकट कर रहे हैं और दूसरी तरफ कोकाकोला जैसी फैक्ट्रियां लगाई जा रही हैं, जोकि चंद सालों में ही होशियारपुर ही नहीं बल्कि पूरे पंजाब के पानी को समाप्त करने के लिए काफी होगी। इसलिए इस फैक्ट्री के स्थान पर अगर जूस आदि बनाने का यूनिट लगाया जाता है तो वे उसमें सरकार एवं प्रशासन का सहयोग करेंगे। इस दौरान जतिंदर भोलू ने कहा कि यह लड़ाई उनकी अकेलों की लड़ाई नहीं है बल्कि वे प्रदेश व देश की जनता की खातिर यहां बैठे हैं। इसलिए इसमें होशियारपुर निवासियों के साथ-साथ प्रदेश की जनता को बढ़चढ़ कर उनका साथ देना चाहिए। इस मौके पर धरने पर बैठे लोगों ने कोकाकोला फैक्ट्री के खिलाफ जनकर नारेबाजी भी की।