होशियारपुर (रुपिंदर )पंजाब सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए यत्नशील है,जिसको लेकर सरकार योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। सरकार द्वारा उद्योगों के विकास के लिए उठाए गए कदमों के चलते प्रदेश में पिछले लगभग दो वर्षों के दौरान 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश हुआ है और इस निवेश से पैदा होने वाली नौकरियों से राज्य के बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलेगा। यह विचार उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने गांव सतियाल में खेल स्टेडियम के खेल स्टेडियम के लिए 4 लाख रु पए का चैक सौंपते हुए रखे। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार मेलों के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर पर मुहैया करवा रही है। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि 20 सितंबर को लगने वाले रोजगार मेले में वे अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।
कैबिनेट मंत्री श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत जहां नौजवानों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है वहीं उनको खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए खेल मुकाबले भी करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार प्रदेश की नौजवानी की तंदुरु स्ती बरकरार रखने के लिए वचनबद्ध है व इसी वचनबद्धता के चलते मिशन तंदुरु स्त पंजाब की शुरु आत की गई है।
श्री सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से बहुत प्रयास किए जा रहे हैं। एक और सरकार जहां खेल यूनिवर्सिटी खोलने जा रही है वहीं पिछले दिनों मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर ने 101 प्रसिद्ध खिलाडिय़ों को महाराजा रणजीत सिंह अवार्ड से सम्मानित कर खेल को प्रफुल्लित करने की अपना वचनबद्धता भी दोहराई है। इस दौरान उन्होंने गांव के नौजवानों को अपील करते हुए कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रु चि दिखाएं क्योंकि पंजाब सरकार की ओर से नौजवानों के लिए रचनात्मक माहौल बनाया जा रहा है ताकि नौजवानों को शिक्षा व शारीरिक पक्ष से विकसित किया जा सके। इस अवसर पर सरपंच श्री जसपाल सिंह, श्री महिंदर लाल, श्री देवराज, श्री रोशन लाल, श्रीमती कमलेश कौर, श्रीमती मंजीत कौर, श्री प्यारे लाल, श्री हरमेश लाल, श्री सतपाल, श्री कुलदीप अरोड़ा, श्री कमल कुमार, श्री तेजिंदर सिंह, श्री राहुल गोहिल, श्री मोहन लाल के अलावा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।