कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने सेहत विभाग को सौंपी 7लाख रुपए की लागत वाली 15 फोगिंग मशीनें

    0
    177

    होशियारपुर(जनगाथा टाइम्स ) उद्योग व वाणिज्य मंत्री, पंजाब श्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने कहा कि मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत राज्य निवासियों को बढिय़ा ढंग के साथ सेहत सुविधाएं प्रदान करने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्ध है। वह सिविल अस्पताल होशियारपुर में सेहत विभाग को लाखों रुपए की लागत वाली फोगिंग मशीनों बांटने के बाद वहां मौजूद जनसमूह को संबोधन कर रहे थे। इस मौके डिप्टी कमिशनर श्रीमती ईशा कालिया और एस.एस.पी श्री गौरव गर्ग भी मौजूद थे।
    कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने कहा कि सेहत विभाग को 7 लाख रुपए की लागत के साथ 15 फोगिंग मशीनों सौंपी गई हैं, जो डेंगू से बचाव के लिए काफी सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि होशियारपुर के 50 वार्डों में यह फोगिंग मशीनों चलेंगी और एक मशीन तीन वार्ड कवर करेगी। उन्होंने कहा कि इससे पहले सेहत विभाग को अफेरेसिस मशीन भी सौंपी जा चुकी है, जो डेंगू साथ-साथ कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए बहुत लाभदायक साबित हो रही है।
    श्री अरोड़ा ने कहा कि मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की तरफ से नया प्रयास करते मिशन तंदरुस्त पंजाब के अंतर्गत सरबत सेहत बीमा योजना शुरू की गई है, जिसका राज्य के 46 लाख परिवारों को लाभ मिल रहा है और जिले के 2लाख 15 हजार 632 परिवार इस स्कीम के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का कैशलैस इलाज करवा सकते हैं। उन्होंने सेहत विभाग को निर्देश दिये की कि योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किये अस्पतालों की लिस्ट सेहत केन्द्रों में लगाये जाने को यकीनी बनाई जाये, जिससे योजना अधीन आ रहे लाभपात्री जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि इस बीमा योजना अधीन मरदम शुमारी -2011 अनुसार आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों को कवर करने के अलावा राज्य निवासियों को बड़ी राहत देते मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से स्मार्ट राशन कार्ड धारक, अगर -कार्ड होल्डर, छोटे व्यापारी और श्रम विभाग में रजिस्टर्ड निर्माणधारी कामगारों को भी शामिल किया गया है।
    इस मौके अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) श्री हरप्रीत सिंह सूदन, कमिशनर नगर निगम श्री बलवीर राज सिंह, जिला कांग्रेस प्रधान डा. कुलदीप नन्दा, सिविल सर्जन डा. जसवीर सिंह, सहायक सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, डा. सैलेश, शहरी कांग्रेस प्रधान श्री मुकेश डाबर, देहाती कांग्रेस प्रधान कैप्टन कर्मवीर बाली के अलावा कौंसलर और अलग -अलग विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here