होशियारपुर (सोढ़ी )। होशियारपुर के मोहल्ला कीर्ति नगर में पिछले लंबे समय से लोगों को सीवरेज ब्लाक होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ला वासियों ने बताया कि इस समस्या के हल के लिए उन्होंने वार्ड पार्षद से कई बार शिकायत की। परंतु, पार्षद द्वारा अभी तक इस समस्या पर कोई सुनवाई नहीं की जा रही थी, जिस कारण लोग गंदगी में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो रहे थे। मोहल्ला वासियों ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनके वार्ड पार्षद किसी भी समस्या आने पर उसका हल करवाना तो दूर मोहल्लेमें पहुंचकर उसकी जानकारी हासिल करना भी जरुरी नहीं समझते। इसके चलते मोहल्ला निवासियों का जीवन नरकीय बना हुआ है। इस दौरान मोहल्ला निवासी सन्नी ठाकुर, मनीष कुमार, आशीश सोनू, अमरीश कुमार आदि ने बताया कि समस्या का कोई हल न निकलता देख उन्होंने इसकी जानकारी शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान एवं राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी को दी। उन्होंने तुरंत समस्या का हल करवाने हेतु नगर निगम के मेयर शिव सूद से भेंट की तथा मोहल्ला निवासियों की समस्या से अवगत करवाया। समस्या की गंभीरता को देखते हुए मेयर शिव सूद ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सफाई कर्मचारियों को मोहल्ला कीर्ति नगर में भेजकर सीवरेज समस्या के हल का काम शुरू करवाया। इस मौके पर कुलदीप धामी ने समस्या का हल न होने तक सफाई कर्मचारियों के पास खड़े रहकर काम का निरीक्षण किया। जिस उपरांत समूह मोहल्ला निवासियों ने कुलदीप धामी के इस प्रयास की सराहना की तथा उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर कुलदीप धामी ने कहा कि मेयर शिव सूद के ध्यान में कोई भी समस्या लाए जाने पर उन्होंने सदैव ही उसे गंभीरता से लिया है और उसका हल करवाकर जनता को राहत प्रदान की है। श्री धामी ने कहा कि वह तो एक माध्यम बने हैं क्योंकि, यह वार्ड उनका अपना घर है तथा इसकी स्वच्छता बनाए रखना एवं लोगों की समस्याओं को दूर करवाना उनका प्रथम कर्तव्य है। श्री धामी ने लोगों से अपील की कि वह पालीथिन का प्रयोग न करें क्योंकि पालीथिन नालियों एवं गटर में फंसकर उसे जाम कर देते हैं।