कार्मलाईट सोसाइटी द्वारा सम्मेलन दौरान हिज एक्सीलेंट ने दूसरा स्थान हासिल किया

    0
    155

    होशियारपुर(विकास सूद ) कार्मलाईट सोशल सर्विस सोसाइटी द्वारा समाज सेवा और बाल अधिकारों पर नेशनल सम्मेलन करवाया गया। सोसायटी के डायरेक्टर फादर अब्राहम ने बताया कि दो दिन की नेशनल कॉन्फ्रेंस जिसमें वाद- विवाद प्रतियोगिता, बच्चों के अधिकारों से सम्बन्धित पोस्टर‌ प्रतियोगिता एंव स्नैपशॉट प्रतियोगिता करवाई गई। इन प्रतियोगियों में पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, जालंधर‌, फगवाड़ा और होशियारपुर जिलों के विभिन्न एजुकेशन संस्थानों, कालेज़ो व विश्वविद्यलयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता होशियारपुर के एस डी एम मेजर अमित सरीन द्वारा की गई। कार्मलाईट सलम् सेंटर कक्कों और अज्जोवाल के विद्यार्थियों ने पंजाबी लोक नाच भंगड़ा एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
    इस अफसर पर बचपन बचाओ आंदोलन के समन्वयक श्रीमती स्वाती झा, सुप्रीम कोर्ट के वकील रेव सिस्टर मैरी स्कारिया और माउंट स्कूल जिंदवाडी के प्रिंसिपल रेव फादर जेम्स मनापुरम ने समाज सेवा और बाल अधिकारों के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।
    पोस्टर प्रतियोगिता में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने पहला और हिज एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर, होशियारपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में कॉन्सेप्ट क्लासेज होशियारपुर ने पहला, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर और डी ए वी कॉलेज अमृतसर ने सांझे तौर पर दूसरा हासिल किया।
    स्नेपशॉट प्रतियोगिता में एस सी डी सरकारी कॉलेज लुधियाना ने पहला और हिज़ एक्सीलेंट कोचिंग सेंटर होशियारपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया।
    इस मौके पर विजेता छात्रों को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट दिये गये।
    एस डी एम मेजर अमित सरीन ने कार्मलाईट ट्रेंनिंग सेंटर ककों और भीखोवाल के मेधावी विद्यार्थियों को भी सर्टिफिकेट्स दिए‌।
    इस समागम में माउंट कार्मल स्कूल के प्रिंसिपल रेव फादर जेम्स, डायरेक्टर रेव फादर जानसन, एस डी कॉलेज होशियारपुर के प्रोफेसर प्रशांत सेठी, श्रीमती गायत्री रेव फादर जोशी, पंजाबी अभिनेता श्री विक्टर जॉन और कार्मलाईट सोशल सर्विस की पूरी टीम हाजिर थी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here