होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) पंजाब प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष कमल शर्मा के अकस्मात निधन से जहां उनके परिवार का गहरा सदमा पहुंचा है वहीं प्रदेश भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता भी गमगीन है। यह क्षति पंजाब भाजपा की कभी भी पूरी न होने वाली क्षति है। यह विचार जिला भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू ने जिला कार्यालय में कमल शर्मा के निमित रखी प्रार्थना एवं शोक सभा में कमल शर्मा की तस्वीर पर पुष्प भेंट करते हुए व्यक्त किए। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद भी मौजूद थे। इस अवसर पर पार्षद भाटिया ने कहा कि कमल शर्मा बहुत ही सूझवान व्यक्तित्व के धनी थी और बहुत ही मिलनसार एवं विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे। जिसके कारण वह हर किसी को अपने करीब कर लेते थे। भाटिया ने कहा कि स्व. शर्मा आज हमारे बीच नहीं हैं पर उनके आदर्श एवं पार्टी के प्रति काम करने की लग्न हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत एवं मार्गदर्शक बनी रहेगी। इस अवसर पर यशपाल शर्मा, राजिंदर मोदगिल व अन्य भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे।