होशियारपुर। पिछले दिनों नवांशहर में हुए ओपन आर्म रैसलिंग चैपियनशिप में होशियारपुर से सिटीजन जिम क्लब के मियंक ने गोल्ड मैडल हासिल कर ओवर आल पंजाब व जिले का नाम रोशन किया है। पिछले दिनों नवांशहर में हुई ओपन आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप में मियंक शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल हासिल करके पंजाब, जिले तथा क्लब का नाम रोशन किया है। इस चैंपियनशिप के इस 70 भार वर्ग में करीब सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया तथा सभी युवाओं ने अपने बल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर क्लब के कोच अवतार ने मियंक का मुंह मीठा करवाते हुए उसको इसी तरह से अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पारस, शाम शर्मा, प्रिंस, अमित आदि मौजूद थे।