एस. डी. पब्लिक स्कूल में समर कैंप दौरान बच्चों ने सीखें स्पोटर्स एंड फ़िटनेस के टिप्स ।

    0
    180

    जालंधर(मुन्ना ) सेठ हुक्म चंद एस. डी. पब्लिक स्कूल, न्यू प्रेम नगर में 8 दिवसीय स्पोटर्स एंड फ़िटनेस समर कैम्प सम्पन्न हुआ।
    इस 8 दिवसीय समर कैम्प में क्रिकेट, मार्शल आर्ट्स, योगा, रोलर स्केटिंग एवं शतरंज में पहली कक्षा से दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने इस स्पोर्ट्स एंड फ़िटनेस कैम्प में भाग लिया।आज के जीवन में कैसे फिट रहना है तो स्पोर्ट्स को जरूर अपनाना चाहिए। स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज श्री विकास ने बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली के तौर तरीके अपनाने के लिए प्रेरित किया।
    अपने सम्बोधन में प्रिंसिपल श्रीमती अमिता खन्ना ने कहा की स्पोर्ट्स को अपने जीवन में रोजाना 1 घंटा जरुर देना चाहिए। जिससे शाररिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। स्पोर्टस लंबी आयु जीने का सर्वोतम साधन है।
    इस मौके पर अभिषेक पूरी, अरुण कुमार, राजवंत कौर एवं पीयूष धीर भी मौजूद थे।।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here