जालंधर (पवित्र सिंह ) हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर के पहलवान चिराग गिल ने रजत पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है I स्कूल के स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास ने बताया कि हंस राज स्टेडियम, जालन्धर में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड जिला स्कूल रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया।इसमें सेठ हुक्म चन्द एस डी पब्लिक स्कूल न्यू प्रेम नगर के अंडर-14 ( -40 कि. ग्रा.) में चिराग गिल ने जीता रजत पदक और पंजाब बोर्ड राज्य रेसलिंग चैंपियनशिप में अपना नाम क्वालीफाई किया।
चिराग गिल की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती अमिता खन्ना ने कहा कि चिराग अब राज्य स्तरीय रेसलिंग चैंपियनशिप में जिला का नेतृत्व करेगा।इतनी छोटी आयु में ऐसी उपलब्धि अन्य बच्चों के लिए एक प्रेरणा है और स्कूल के लिए एक गर्व की बात है।इस अवसर पर स्पोर्ट्स विंग के इंचार्ज विकास ने भी चिराग को शुभकामनाएं दीं।