होशियारपुर (शाम शर्मा ) जैन धर्म के पूर्व पर्युषणों के बाद श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन की अध्यक्षता में एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में साधार्मिक वात्सल्य पंच कल्याणक पूजा बड़े ही श्रद्धा भाव से की गई | इस पूजा तथा साधर्मिक वात्सल्य का लाभ दीवान चंद अरविन्द कुमार जैन ने लिया| इस अवसर पर सभा के प्रधान राकेश जैन ने कहा कि मनुष्य के जीवन में केवल रोटी कपडा व मकान ही जीवन को सार्थक नहीं करता बल्कि इसके साथ सत्य, अहिंसा, संयम व तप ही मनुष्य को आत्मोत्थान करने के लिए सार्थकता देता है |आज के शुभ अवसर पर प्रस्तुत किये गए भजनों ने सभी को प्रभु भक्ति में लींन कर दिया|इस मौके पर श्री आत्मानंद जैन सभा के प्रधान राकेश जैन , महामंत्री अजित जैन , शिक्षण निधि के प्रधान यशपाल जैन आदि ने विजेता छात्रों को पुरस्कृत करके उनका बहुमान किया | इस पूजा में संदीप जैन , बॉबी जैन, चितरंजन जैन, उमेश जैन ,राजेश जैन, विशु जैन, रिंकू जैन, गगन जैन, चंद्रकांत जैन, लितेश जैन, वीणा जैन, राकेश जैन (जैन सिल्वर सेंटर) आदि पदाधिकारियों के अलावा सैंकड़ो श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया |