होशियारपुर (शाम शर्मा ) एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया | सुबह की प्रार्थना सभा में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ा कर उन्हें नमन किया | बच्चो ने अध्यापक एक पथ प्रदर्शक विषय पर अपने विचार प्रकट किये | प्रिंसिपल सुषमा बाली ने प्रधान श्री यशपाल जैन का सन्देश पढ़ कर सुनाया | उन्होंने कहा कि शिक्षा विद्यार्थी जीवन की बुनियाद होती है | यह बुनियाद जितनी मजबूत होगी विद्यार्थी वर्ग उतना ही भविष्य में आगे बढ़ सकता है | इसके लिए अध्यापक वर्ग को ऐसा वातावरण देना चाहिए जिससे उनके अंदर की प्रतिभा उभर कर आये ताकि आगे चलकर देश व् समाज की सेवा कर सकें |
अध्यापक व् विद्यार्थी का रिश्ता अभिभावक व् बच्चे के रिश्ते के बराबर होता है |
प्रार्थना सभा के बाद कक्षा प्रथम से लेकर
आठवीं तक बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट मटेरियल से टीचर डे के सम्बंधित कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता और नौवीं से बारवीं के विद्यार्थियों में निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई |इस अवसर पर संदीप जैन ने कहा कि प्रतिगोताओं से बच्चो के अंदर की छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलता है जो कि विद्यार्थी जीवन में ही संभव हो सकता है | विजेताओं सम्बन्धी जानकारी देते हुए प्रिंसिपल सुषमा बाली ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में आत्म हाउस अव्वल रहा |अंत में स्कूल की डीन सुनीता दुग्गल व् प्रिंसिपल सुषमा बाली ने विजेता बच्चो को मैडल देकर उन्हें पुरस्कृत किया |