एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष समारोह करवाया गया

    0
    168

    होशियारपुर (शाम शर्मा )एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में जैन शिक्षण निधि के प्रधान यश पाल जैन के निर्देशानुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष समारोह करवाया गया इस दौरान स्कूल के समुदर हाउस के बच्चो ने स्टेज का मंचन किया और भजन और नृत्य में अपने जौहर दिखाए द्य इसी अवसर पर किंडर गार्टन के बच्चो की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता करवाई गई द्य सभी बच्चे अलग अलग परिधानों में कृष्णए राधाए मीराए वासुदेवए सुदामाए ग्वालए ग्वालिन व् यशोदा माँ के रूप में तैयार हो के आये द्यवास्तव में उस समय हमारा किंडर गार्टन गोकुल धाम लग रहा था द्य अपने रोल के मुताबिक़ बच्चो ने संवाद बोल कर सभी का मन मोह लिया द्य अंत में बच्चो को पुरस्कार भी दिए गए द्य प्री नर्सरी में पहले स्थान पर जसकीरतए दूसरे स्थान पर आद्विक व् तीसरे स्थान पर दीक्षा रही द्य नर्सरी में पहले स्थान पर स्वास्तिकए प्रणव और समरवीर ए दूसरे पर साम्या सूरी ए अर्श वर्माए तनव जैन और पारस व् तीसरे स्थान पर मानविका और लक्षिता रही द्य एल के जी में पहले स्थान पर अनिकेत और हंसिका ए दूसरे स्थान पर डिंपल और सक्षम व तीसरे स्थान पर मन्नत और कौशिक रहे द्य यू के जी में पहले स्थान पर विहान और दिव्या जैन व दुसरे स्थान पर समक्ष जैनए प्रज्ञा और अंशिका और तीसरे स्थान पर वंशिका और युद्धवीर रहे द्य इस मौके पर जैन शिक्षण निधि के प्रधान श्री यश पाल जैन ने बच्चो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान कृष्ण ने धर्म की स्थापना के लिए अवतार लिया था द्य और उन्होंने अपने उपदेश में कहा था कि अगर मनुष्य कर्म के फल की इच्छा न करके सिद्धांत पर चलता है तो वह अपने जीवन को सफल बना सकता है द्य अंत में स्कूल के प्रिंसिपल और डीन ने बच्चो को पुरस्कार वितरित किये और जनम अष्टमी की शुभ कामनाएं दी द्य

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here