एसएवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती मनाई I

    0
    179

    होशियारपुर (शाम शर्मा ) एस ए वी जैन डे बोर्डिंग स्कूल में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 150 वीं जयंती को समर्पित स्पेशल असेंबली का आयोजन जैन शिक्षण निधि के प्रधान यशपाल जैन के निर्देशानुसार किया गया | प्रिंसिपल सुषमा बाली ने प्रधान मंत्री के नए अभियान ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक का न्यूनतम इस्तेमाल’ के बारे में बताया और विद्यार्थियों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को न इस्तेमाल करने की शपथ दिलाई| उन्होंने प्रधान यश पाल जैन का सन्देश पढ़ कर सुनाया कि हमारा सबका कर्त्तव्य बनता है कि हम प्रधानमंत्री जी के नए आंदोलन में अधिक से अधिक सहयोग दें और इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएं क्योकि यह समाज की भलाई के लिए बहुत ही अच्छा प्रयास है| सेक्रेटरी संदीप जैन ने कहा कि हम सब गाँधी जयंती पर प्लास्टिक से बनी आइटम्स पर लॉन्च कैंपेन के बारे में बता कर इनका वातावरण पर पड़ते दुष्प्रभाव से लोगों को अवगत करा सकते
    हैं | केशियर बॉबी जैन ने कहा कि यदि आज की युवा पीड़ी यह संकल्प ले कि वो इस जागरूकता अभियान में प्रधानमंत्री जी को सहयोग देंगे तो वो दिन दूर नहीं जब हमारा भारत भी प्रदूषण रहित देशों में गिना जायेगा | प्रार्थना सभा में स्कूल की डीन सुनीता दुग्गल व् अन्य सभी अध्यापक भी मौजूद थे I

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here