होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स )। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से करवाए गए तैराकी मुकाबले में सेंट जोसफ स्कूल होशियारपुर के नौवीं कक्षा के छात्र कार्तिके शर्मा ने अपने भार वर्ग के तीनों मुकाबलों में गोल्ड मैडल जीतकर स्कूल व शहर का नाम रोशन किया है। कार्तिके ने 100 मीटर बैकस्ट्रॉक में गोल्ड, 50 मीटर बैकस्ट्रॉक में गोल्ड तथा 50 मीटर फ्री में भी गोल्ड मैडल जीता है। इस जीत के साथ ही कार्तिके का चयन पंजाब स्तरीय होने वाले मुकाबलों के लिए किया गया है। इसके अलावा कार्तिके का चयन आई.सी.एस.ई. बोर्ड की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जोकि 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक बैंगलोर में आयोजित होने जा रही है।