होशियारपुर (शाम शर्मा) होशियारपुर के उभरते हुए क्रिकेटर आशीष घई को भाजपा के पूर्व सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अविनाश राय खन्ना ने उनके इंगलैंड जाने से पहले उन्हें शुभकामनाएं देकर रवाना किया। इस अवसर पर खन्ना ने कहा कि आशीष घई पंजाब की अंडर 19, 17 व पंजाब युनिवर्सिटी चंडीगढ़ की टीम की तरफ से खेलते हुए कई बार होशियारपुर का नाम रोशन कर चुके हैं। उ्र्होंने कहा कि इस होनहार क्रिकेटर ने पी.सी.ए. के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय टूर्नामैंट में कई यादगारी पारियां खेलीं हैं। उ्र्होंने कहा कि क्रिकेटर आशीष घई पर होशियारपुर को गर्व है। उन्होंने आशीष घई को अपनी उनके इंगलैंड दौरे के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा प्रकट की कि आशीष घई वहां भी अच्छे खेल का प्रदर्शन कर होशियारपुर के साथ साथ पंजाब का नाम रोशन करेगा। इस अवसर पर विजय अग्रवाल, राजेश नकड़ा, गोपी चंद कपूर, दविंदर दुआ, उमेश जैन, जसवीर सिंह आदि भी उपस्थित थे।