होशियारपुर (शाम शर्मा ) सेंट सोल्जर इंस्टिच्युट आफ फार्मेसी एंड पालीटेक्निक चब्बेवाल की ओर से पहला आर.सी. चोपड़ा इंटर कालेज क्रिकेट टूरनामैंट आयोजित किया गया। इस में इलाके के पांच संस्थानों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच रयात बाहरा तथा सेंट सोल्जर कालेज की टीम में खेला गया, जिस रयात बाहरा विजय रहा। प्रिंसिपल विमल कुमार पॉल के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिस में मुख्य मेहमान के रूप में रयात बाहरा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हरमिंदरपाल सिंह धामी ने शिरकत की और विजेता तथा उप विजेता टीम को 11,000 रुपए का नकद राशि के अलावा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल पॉल ने कहा कि टूर्नामेंट करवाने का मुख्य उद्देश्य युवा छात्रों में खेलों के प्रति रूचि को बढ़ावा देना तथा उन्हें नशे के बुरे प्रभावों प्रति जागरूक करना था। उन्होंने कहा कि सेंट सोल्जर ग्रुप की ओर से यह पहला क्रिकेट टूरनामैंट आयोजित किया गया है ओर आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे। इस टूरनामैंट को सफल बनाने में समूह कालेज स्टाफ ने सहयोग दिया।