होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स) नयी लोकसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के एकमात्र सांसद भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि ‘मोदी लहर’ उन्हें हिला नहीं सकी क्योंकि उन्होंने लोगों का विश्वास जीत लिया है. मान ने कहा, ‘मैं ऐसे स्थान पर पैदा हुआ जिसे, संगरूर में सुनाम कहा जाता है. वहां पैदा होने वालों को सुनामी कहा जाता है. यदि मोदी लहर हैंं तो मैं सुनामी हूं.’
भगवंत मान से पंजाब में पार्टी के लिए आगे की राह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं संघर्ष करता रहूंगा और मेरी पार्टी अगले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आएगी. राज्य के लोगों ने कांग्रेस को एक आखिरी मौका दिया है.’ उन्होंने यह भी कहा, ‘हमें 2014 में दिल्ली में कुछ नहीं मिला था, लेकिन 2015 में हम जबर्दस्त बहुमत के साथ सत्ता में आए. हमें इस बार भले ही कुछ नहीं मिला, लेकिन 2020 में हम दिल्ली में सरकार बनायेंगे.’
लोकसभा चुनावों में आप का पंजाब में बहुत खराब प्रदर्शन रहा और उसकी सीटें 2014 की चार से घटकर 2019 के चुनाव में बस एक रह गयी. कॉमेडियन से नेता बने मान ही चुनाव जीत पाये और उन्होंने कांग्रेस के केवल सिंह ढिल्लों को 1.10 लाख वोटों के अंतर से हराया.