होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) आखिर क्यों सिद्धू के बढ़ते कद से भाजपाईओं के पसीने छूट रहे हैं , भाजपा वाले सिद्धू से इतना क्यों डर रहे है ? हालांकि सिद्धू केरल में कांग्रेस के लिए स्टार प्रचारक के तौर पर काम कर रहे है उसका असर पंजाबके राजनीति में उस समय देखने को मिला । पंजाब भाजपा के अध्यक्ष श्वेत मलिक होशियारपुर में पत्रकारों को संबोधन कर रहे थे । मलिकजब पत्रकारों को संबोधन कर रहे थे तो वह भाजपा द्वारा पिछले पांच वर्षो में देश भर में किएगए कामों दर किनार करके सिद्धू को निशाना बनाते रहे । भले ही सिद्धू केरल में प्रचार कर रहे है उसका असर पंजाब में भाजपाईओं के माथे पर पसीना के रुप में देखा जा सकता है । पत्रकार संमेलन में मलिक ने पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टनकोई भी ब्यान नहीं दिया । भाजपा अध्यक्ष केवल सिद्धू पर ही तंज कसते रहे । पत्रकारों ने होशियारपुर लोकसभा चुनाव में सांपला की गैर हाजिरी के बारे में सवाल किया तो श्वेत मलिक ने कहा कि पार्टी ने सांपला को गुरदासपुर प्रचार के लिए लगा दिया है । यहां देखने वाली बात यह है कि विजय सांपला 2014 में होशियारपुर से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं। उनका आधार होशिायारपुर में है नाकि गुरदासपुर में । सांपला तो सांपला , उनके सर्मथक भी होशियारपुर लोकसभा चुनाव से किनारा कर चुके हैं । गौरतलव है कि भाजपा सिद्धू की राजनीति में मां पार्टी है तो आज भाजपाई ही सिद्धू के बढ़ते कद से डर रहे हैं। अगर सिद्धू के केरल में कांग्रेस के प्रचार का असर पंजाब की राजनीति पर पड़ रहा है तो सिद्धू के पंजाब में आने पर तो भाजपाई चारों खाने चित हो जाएगें। सोचने का विषय है कि लोकसभा 2014 में विजय रहे सांपला का असर बेअसर लग रहा है भाजपा को। क्या फगवाड़ा के विधायक सोमप्रकाश कांग्रेसी विधायक डॉ. राज को चित कर सांसद में पहुंच सकेगें ? यह तो 19 मई को होशियारपुर के वोटर तय करेगें।