होशियारपुर (रुपिंदर )। डी.सी. रोड पर एन.आर.आई. परमजीत सिंह एवं उनकी पत्नी सर्वजीत कौर की तरफ से आंखों की जांच का कैंप लगाया गया। इस मौके पर भारतीय रैडक्रास सोसायटी के उपचेयरमैन अविनाश काय खन्ना एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान व पार्षद ब्रह्मशंकर जिम्पा ने विशेष तौर से पहुंचकर कैंप के आयोजन की सभी को बधाई दी और कहा कि मानवता की सेवा में ऐसे कार्य सराहनीय हैं। इस दौरान आंखों के माहिर डाक्टर बलविंदर ने करीब 100 मरीजों की आंखों की जांच की। इस अवसर पर पार्षद परवीन सैनी, कृष्णा सैनी, मीनाक्षी खन्ना, गुरमीत सिंह, पवन एवं रिशी आदि मौजूद थे।