होशियारपुर (रुपिंदर) 2013 बैच के आई.ए.एस अधिकारी श्री हरप्रीत सिंह सूदन ने आज अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) का पद संभाल लिया है। इससे पहले वे पटियाला में मुख्य प्रशासक पुडा के तौर पर सेवाएं निभा रहे थे। वे पुडा में अतिरिक्त मुख्य प्रशासक भी रहे और इसके अलावा एस.डी.एम. राजपुरा, नाभा, पटियाला व रायकोट में सेवाएं निभा चुके हैं।
श्री सूदन ने पद संभालने के दौरान कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जिला वासियों को निर्विघ्न सुचारु ढंग से सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी श्री सूदन ने कहा कि आगामी लोक सभा चुनावों के मद्देनजर जिले में नए वोटरों की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा सुनिश्चित बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जो युवा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं और जिनकी वोट नहीं बनी, वे जल्द से जल्द अपनी वोट बनवाए।