होशियारपुर (रुपिंदर )। भाजपा व्यापार सैल के जिला प्रधान दर्पण गुप्ता ने साथियों के साथ अम्बे वैली में घर-घर जाकर भाजपा-अकाली दल के सांझे प्रत्याशी सोम प्रकाश के पक्ष में लोगों को लामबंद किया। इस मौके पर दर्पण गुप्ता ने कहा कि देश सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के हाथों में ही सुरक्षित है। इसलिए देश भर में एक-एक सीट से भाजपा प्रत्याशियों को जिताना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि यह देश व देशवासियों के हित में है। श्री गुप्ता ने कहा कि होशियारपुर लोकसभा हल्के से सोमप्रकाश जोकि पूर्व आई.ए.एस. हैं होशियारपुर को भलीभांति जानते हैं और यहां के विकास के लिए उनसे अच्छे प्रयास कोई नहीं कर सकता। इस मौके पर रवि गुप्ता, अर्चना जैन, विजय सूद, संजय सूद, शीतल गुप्ता, सतीश बावा, निर्मल सिंह, सरपंच अज्जोवाल शिंदी, संजीव भारद्वाज, पवन जिंदल, अंजू, आरती गुप्ता, रोहित गोयल, परवीन व शिलपी जैन ने लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करते हुए मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान डालने की अपील की।