होशियारपुर (रुपिंदर )। ऊना रोड पर लगाई जा रही कोकाकोला फैक्ट्री के खिलाफ सफल भारत गुरु परंपरा की तरफ से विभिन्न संगठनों के सहयोग से दिया जा रहा धरना लगातार जारी है। 20 जनवरी से शुरु हुए इस धरने के साथ लोगों का जुडऩा लगातार जारी है। धरने को संबोधित करते हुए जतिंदर भोलू ने कहा कि पानी बचाने की यह लड़ाई अंतिम सांस तक जारी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज भले ही कुछ लोग निजी स्वार्थों के लिए कोकाकोला फैक्ट्री वालों का साथ दे रहे हैं, मगर एक दिन ऐसा भी आएगा कि यही लोग इसके विरोध में हमारे साथ खड़े दिखाई देंगे। क्योंकि पानी की जरुरत हमारी अकेलों की जरुरत नहीं बल्कि सभी की जरुरत है। इसलिए सूझवान एवं भविष्य को सुरक्षित रखने की सोच रखने वाले लोग हमारे इस संघर्ष का हिस्सा बनने हेतु हमारे साथ जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह की इंडस्ट्री के विरोध में नहीं हैं, मगर जो हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ साबित हो ऐसी इंडस्ट्री को नहीं लगने दिया जाएगा। इस मौके पर इस अवसर पर जसपाल गोल्डी, अमृत लाल, बलकार हैप्पी, बंटी ठाकुर, मनोहर लाल बिल्लू, सतप्रकाश, तीर्थ राम, कालू, विजय कुमार, नसीब चंद एवं मोहन लाल आदि मौजूद थे।