होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल , होशियारपुर के युवराज ठाकुर ने ªइंटरनेशनलओकानावा गोजू रूजूª कराटे ओपन चैंपियनशिप , मलेशिया के सौजन्य से यह प्रतियोगिता जालंधर में आयोजित करवाई गई।जिसमें विश्व के आठ देशों के होनहार खिलाड़ियों ने भागलिया। जिसमें मलेशिया,सिंगापुर,इग्लैंड,उज्जवेकिस्थान,अफगानिस्थान,नेपाल,बंगलादेश व भारत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। युवराज ठाकुर ने अपने वर्ग में बढ़िया प्रदर्शन के द्वारा इस मुकाबले में सेमीकारनल में नेपाल के प्रतिभागी व फाइनल में उज्वेकिस्थान के अपने प्रतिदंव्दी खिलाड को 60 से पटखनी देकर गोल्ड मैडल हासिल किया।इसके अतिरिक्त उसे पमाण पत्र व स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया। स्कूल प्रिंसीपल वैशाली शर्मा जी ने युवराज की इस उपलब्धि के लिए उसके मातापिता को बधाई।उन्होंने बताया कि ये छात्र अपने स्कूल और मातापिता का नाम पूरे विश्व में ऊँचा करेगा। इस अवसर पर स्कूल के प्रेजीडेंट श्री के ।के। वासल जी ने कहा कि उसकी इस सफलता का श्रेय उसके अभिभावकों व अध्यापकों को जाता है जिनके उचित मार्गदर्शन से उसने यह मुकाम हासिल किया।।