अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जैम्स कैम्ब्रिज स्कूल के युवराज ने जीता गोल्ड मैडल

    0
    208

    होशियारपुर (जनगाथा टाइम्स ) स्थानीय जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल , होशियारपुर के युवराज ठाकुर ने ªइंटरनेशनलओकानावा गोजू रूजूª कराटे ओपन चैंपियनशिप , मलेशिया के सौजन्य से यह प्रतियोगिता जालंधर में आयोजित करवाई गई।जिसमें विश्व के आठ देशों के होनहार खिलाड़ियों ने भागलिया। जिसमें मलेशिया,सिंगापुर,इग्लैंड,उज्जवेकिस्थान,अफगानिस्थान,नेपाल,बंगलादेश व भारत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। युवराज ठाकुर ने अपने वर्ग में बढ़िया प्रदर्शन के द्वारा इस मुकाबले में सेमीकारनल में नेपाल के प्रतिभागी व फाइनल में उज्वेकिस्थान के अपने प्रतिदंव्दी खिलाड को 6­0 से पटखनी देकर गोल्ड मैडल हासिल किया।इसके अतिरिक्त उसे पमाण पत्र व स्मृति चिह्न भी प्रदान किया गया। स्कूल प्रिंसीपल वैशाली शर्मा जी ने युवराज की इस उपलब्धि के लिए उसके माता­पिता को बधाई।उन्होंने बताया कि ये छात्र अपने स्कूल और माता­पिता का नाम पूरे विश्व में ऊँचा करेगा। इस अवसर पर स्कूल के प्रेजीडेंट श्री के ।के। वासल जी ने कहा कि उसकी इस सफलता का श्रेय उसके अभिभावकों व अध्यापकों को जाता है जिनके उचित मार्गदर्शन से उसने यह मुकाम हासिल किया।।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here