डीएवी. बीएड.कॉलेज में विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन किया गया

0
365

जनगाथा न्यूज़। होशियारपुर ।डी.ए.वी. कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव डी.एल.आनंद के मार्गदर्शन में चल रही संस्था डीएवी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज के परफार्मिंग आर्ट्स क्लब द्वारा विश्व रंगमंच दिवस का आयोजन किया गया I
इस अवसर पर हरप्रीत सिंह सेखों ( डिविज़नल इंजीनियर , मोहाली, पंजाब ) मुख्य अतिथि तथा अशोक पुरी गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में उपस्थित हुए I इस अवसर पर डॉ.हरप्रीत सिंह द्वारा निर्देशित तथा बीएड के छात्रों द्वारा अभिनीत ‘नाटक टोया’प्रस्तुत किया गया, जिसमें बड़े ही व्यंग्मयी ढंग से समाज तथा सरकार के सिस्टम को प्रस्तुत किया गया I इसके बाद छात्रों ने ‘भुलक्कड़ पति’ स्किट तथा भांड की प्रस्तुति द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया I नाटक में से तमन्ना को तथा स्किट में से महक को बेहतरीन कलाकार तथा नेहा संधू को परफ़ॉर्मर ऑफ़ दा डे के पुरस्कार से सम्मानित किया गया
इस अवसर पर हरप्रीत सिंह सेखों द्वारा अनुवादित पंजाबी पुस्तक ‘हर दसवां भारती है मनोरोगी’ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया Iअपनी पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि अपने देश भारत में प्रचलित सामाजिक, आर्थिक, मानसिक तथा अन्य कई प्रकार की समस्याओं के कारण व्यक्ति की मनोदशा ख़राब हो जाती है और उसको कई प्रकार की मानसिक यातनाओं से जूझना पड़ रहा है I
अशोक पुरी ने अपने सम्बोधन में छात्रों को इस दिवस के इतिहास तथा नाटक शैली की समाज को देन तथा महत्त्ता के बारे में जागरूक किया I
इस अवसर पर प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव डी.एल.आनंद ने विश्व रंगमंच दिवस को बेहतर ढंग से मनाने के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला को बधाई दी I
इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला ने आये हुए अतिथियों को सम्मान चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनको कॉलेज में आ कर छात्रों को प्रभावित करने के लिए धन्यवाद किया I उन्होंने परफार्मिंग आर्ट्स क्लब के को ऑर्डिनेटर डॉ.हरप्रीत सिंह को बधाई दी तथा कहा कि नाटक समाज की एक महत्वपूर्ण इकाई है तथा समाज को इसकी महान देन है I हमारी जिंदगी एक रंगमंच है तथा प्रत्येक इंसान अपना किरदार निभाता है I साथ ही उन्होंने कहा कि मनोरोगों में से निकलने के लिए हमें संकोच छोड़ कर अपने परिवार तथा दोस्तों के साथ समय बिताना पड़ेगा तभी हमारी समस्याएं दूर हो सकती हैं I इस दौरान छात्रों ने हरप्रीत सिंह सेखों से मनोरोगों सम्बन्धी शंकायों के समाधान के लिए प्रश्न भी पूछे I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here