10 सेकंड तक बच्चे को काटता रहा पिटबुल नस्ल का कुत्ता, अब आवारा कुत्तों के खतरे के मामले पर इस दिन होगी SC में सुनवाई

0
250

नेशनल : आवारा कुत्तों के खतरे से संबंधित याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट 28 सितंबर को सुनवाई करेगा। कोर्ट ने 28 सितंबर को अंतरिम आदेश के लिए आवारा कुत्तों के खतरे से संबंधित याचिका को सूचीबद्ध किया। बेंच ने जस्टिस सीरी जगन के नेतृत्व वाली समिति को सुनवाई के 7 दिनों से पहले एक रिपोर्ट दाखिल करने के लिए भी कहा है। मुख्य मुद्दा केरल से जुड़ा है, जिस पर समिति गठित की गई थी।

बता दें कि इससे पहले नोएडा की सोसायटी की लिफ्ट में एक पालतू कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था जबकि कुत्ते की मालकिन वहां खड़ी चुपचाप देधकती रही। वहीं अभी हाल ही में गुरुवार को गाजियाबाद के संजयनगर में पार्क में खेलने गए 10 साल बच्चे पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया। जिसमें बच्‍चा गंभीर रूप से घायल हो गया। कुत्‍ते ने उसके चेहरे पर इस कदर काट लिया कि 200 के करीब टांके लगाए गए। पीड़ित परिवार का आरोप है कि एक किशोरी डॉग को लेकर घूम रही थी। उसी समय कुत्‍ते ने बच्‍चे पर हमला बोल दिया। संजय नगर सेक्टर-23 के पार्क में खतरनाक पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने दस साल के बच्चे कुश त्यागी पर हमला कर दिया। झटका देकर बच्ची के हाथ से छूटकर आया कुत्ता दस सेकेंड तक बच्चे को काटता रहा।

वहीं कुश के पिता सचिन त्यागी ने बताया कि बेटे के उपचार में करीब सवा लाख रुपये का खर्च आया। उधर, नगर निगम ने कुत्ते के मालिक ललित त्यागी को 5 हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here