रयात बाहरा कॉमर्स विभाग में ई-कमोडिटी मार्केट पर सेमिनार

0
221

होशियारपुर। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज के कॉमर्स विभाग द्वारा ई-कमोडिटी मार्केट पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बीकॉम (ऑनर्स-छठे सेमेस्टर) के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रिंसिपल डॉ. हरिंदर गिल की अध्यक्षता में प्रभारी प्रो. दविंदर ठाकुर ने कहा कि “भारत में ई-कमोडिटी मार्केट” विषय पर सेमीनार में छात्रों को ट्रेडिंग, अनुसंधान विश्लेषण, जोखिम प्रबंधन सहित कमोडिटी मार्केट इको-सिस्टम से परिचित कराया गया। इस के इलावा छात्रों को शेयर मार्किट में करियर बनाने को लेकर भी चर्चा हुई।
इस मौके शेयर मार्किट के माहिर नागेश कुमार नस छात्रों को “भारत में ई-कमोडिटी मार्केट” पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। जिस में उन्होंने ई-कमोडिटी मार्किट की बनावट , काम के बारे छात्रों को बताया। इस के अलावा नागेश ने छात्रों को व्यापारिक विधि , जोखम प्रबंधन रणनीति और हेजिंग व् फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री की चीजों पर शेयर मार्किट के प्रभाव बारे भी बताया। सेमीनार के अंत में हिस्सा लेने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट प्रदान किये। इस मौके छात्रों के अलावा प्रो लवप्रीत सिंह , प्रो अंकिता ठाकुर , प्रो महक नंदा व् प्रो लवप्रीत मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here