रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज में “सॉफ्टवेयर उद्योग में करियर की संभावनाएं” विषय पर सेमीनर

0
123

होशियारपुर। रयात बाहरा मैनेजमेंट कॉलेज के बीसीए विभाग ने “सॉफ्टवेयर उद्योग में करियर की संभावनाएं” विषय पर सेमीनर का आयोजन किया गया। जिसमें बीसीए चौथे , बीसीए छठे सेमेस्टर और बी.वीओसी (डब्ल्यूटीएम) के छात्रों ने हिस्सा लिया। इस सेमीनार की अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ हरिंदर सिंह गिल ने की। इस मौके कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माहिर जगदीप सिंह ने छात्रों को सॉफ्टवेयर उद्योग में करियर बनाने की संभावनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेल्थ केयर , ट्रेवल एंड हॉस्पिटैलिटी , लॉजिस्टिक एंड ट्रांसपोटशन , फ़ूड डिलीवरी सोलूशन्स , एजुकेशन और ई-कॉमर्स सहित विभिन्न उद्योगों में भी छात्र अपना करियर बना सकते है। जगदीप सिंह ने छात्रों को सॉफ्टवेयर उद्योग के भीतर विभिन्न जॉब प्रोफाइलों के बारे में जानकारी प्रदान की, जिससे उन्हें अपने भविष्य के करियर के बारे निर्णय लेने में सशक्त बनाया गया। इस मौके विभाग के प्रभारी प्रो सतिंदरप्रीत कौर ने बताया कि सेमीनार का उद्देश्य छात्रों को सॉफ्टवेयर उद्योग में उपलब्ध विविध मार्गों और संभावनाओं के बारे में बताना था। इस सेमीनार को को -ओडीनेट प्रो नेहा नाहर ने किया। अंत में विभाग के प्रभारी प्रो सतिंदरप्रीत ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here