जयशंकर ने हिंद-प्रशांत में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति पर जताई चिंता, बताई भारत की मंशा

0
159

वाशिंगटनः अमेरिका में बुधवार को भारतीय पत्रकारों के एक समूह को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि सामरिक क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य उपस्थिति चिंता का विषय है। उन्होंने भारत और अमेरिका के हिंद-प्रशांत की बेहतरी के लिए एक साझा दृष्टिकोण का जिक्र करते हुए कहा कि भारत, चीन के साथ ऐसे संबंध बनाने का प्रयास करता है जो आपसी संवेदनशीलता, सम्मान व परस्पर हित पर आधारित हों। चीन का सामरिक हिंद-प्रशांत क्षेत्र में कई देशों के साथ क्षेत्रीय विवाद है और वह विशेष रूप से विवादित दक्षिण चीन सागर में अमेरिका की सक्रिय नीति का विरोध करता रहा है।

जयशंकर ने बुधवार को यहां भारतीय पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘‘हम चीन के साथ लगातार रिश्तों में सुधार के लिए प्रयासरत हैं। ऐसा रिश्ता जो आपसी संवेदनशीलता, सम्मान और आपसी हित पर बना हो।” चीन से निपटने को लेकर भारत और अमेरिका की योजना पर किए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दोनों देश हिंद-प्रशांत की बेहतरी व उसे मजबूत बनाने के साझा उद्देश्य रखते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here