पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश को सेना ने किया नाकाम, 2 आतंकी ढेर

0
285

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के पास आतंकवादियों के एक समूह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों का कहना है कि जैसे ही ये आतंकवादियों ने LoC को पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश किया, एक आतंकी बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया। विस्फोट के बाद भारतीय जवान सतर्क हो गए। उन्होंने उस ओर गोलीबारी भी की, जहां बारूदी सुंरग में विस्फोट हुआ था। रक्षा सूत्रों का कहना है कि बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद अन्य आतंकी वापस पाकिस्तानी सीमा में लौट गए। हालांकि आतंकियों की तलाश में आज सुबह सीमांत इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया परंतु किसी आतंकी के भारतीय सीमा को पार कर इस ओर आने की पुष्टि नहीं हो पाई है।

रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि नौशेरा सेक्टर में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को संदिग्ध घुसपैठियों के होने का आभास हुआ। इलाके में तलाश अभियान जारी है। अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आतंकवादियों के एक समूह ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव में घुसने की कोशिश की। सोमवार रात करीब 10 बजे एक आतंकवादी ने बारूदी सुरंग पर पैर रख दिया, जिससे विस्फोट हो गया। आतंकवादियों की गतिविधियों पर नजर रख रहे सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया और मंगलवार सुबह तलाश अभियान शुरू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here