कोविड-19: जनसेवा करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करेगी करणी सेना: ठाकुर लक्की सिंह

    0
    146

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    होशियारपुर : श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह की अगुवाई में थाना माडल टाउन प्रभारी इंस्पैक्टर बलविंदर जौड़ा को कोविड-19 एवं उनके इलाके में कानून व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर ठाकुर लक्की सिंह ने कहा कि करणी सेना की तरफ से राष्ट्र स्तर से किए गए आह्वान पर कोविड-19 में बढिय़ा सेवाएं देने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया जा रहा हैं। जिसके तहत सेना ने इंस्पैक्टर जौड़ा को सम्मानित किया हैं।

    ठाकुर लक्की सिंह ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि पिछले दिनों कोरोना वायरस के कारण लगाए गए करफ्यू एवं लॉकडाउन के दौरान इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह जौड़ा एवं इनके परिवार की तरफ से गुप्त रुप से मानव सेवा की गई थी तथा वर्तमान समय में भी बिना फोटो प्रकाशित करवाए एवं पब्लिसिटी के इंस्पैक्टर जौड़ा जरुरतमंदों की मदद के लिए बढ़चढ़ कर योगदान डाल रहे हैं। इनके द्वारा समाज के जरुरतमंद वर्ग की सेवा के लिए उठाए गए कदमों के चलते सेना इनकी व इनके जैसे अधिकारियों की कृतार्थ रहेगी, जिन्होंने कठिन समय में जन सेवा के नए आयाम स्थापित किए हैं।

    इस मौके पर अभि वालिया, राकेश चावला, मंगल शर्मा, राकेश भाटिया, कुलजीत सिंह एवं गोल्डी आदि मौजूद थे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here