विश्व उन्नति में दूरसंचार का अहम रोल : अनिल चोपड़ा

    0
    139

    होशियारपुर, जनगाथा टाइम्स: (सिमरन)

    सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट के मीडिया विभाग द्वारा वल्र्ड टेलीकम्यूनिकेशन डे इस वर्ष के थीम चुनौतीपूर्ण समय में डिजिटल परिवर्तन को तेज करना के तहत मनाया गया। इस अवसर पर दूरसंचार के महत्त्व और आवश्यकता पर पोस्टर मेकिंग, वीडियो प्रेजेंटेशन, डिजिटल डिजाइनिंग आदि का आयोजन किया गया। इस में छात्र मंजीत, अनुराग, चिराग, अमनप्रीत, राजविंदर, साहिल, बबिता, रमन, अंकुश, मनिंदरजीत, वरिंदरजीत, करन आदि ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई और सभी को दूरसंचार के बारे में जागरूक किया।

    प्रिंसिपल डॉ.आर.के पुष्करणा और अध्यापक जसप्रीत कौर ने छात्रों को बताया कि यह दिन हर साल 17 मई को मनाया जाता हैं। इस दिन को मनाने का खास उद्देश्य हैं दूरसंचार प्रौद्योगिकी के प्रति लोगों को जागरूक करना हैं। कोरोना काल में इस माध्यम का महत्व कई गुना बढ़ गया हैं। समाज में इसकी अलग भूमिका स्थापित हुई हैं। संचार की इस तकनीक से आज घर में बैठें लोग हजारों मील दूर बैठेअपनों के साथ जुड़े हुए हैं।चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि दूरसंचार यहाँ विशवभर को एक साथ जोड़ता हैं ओर विश्व उन्नति में भी अहम रोल अदा कर रहा हैं। उन्होंने छात्रों को संचार तकनीक के सदोपयोग के लिए प्रेरित किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here