एस ए वी जैन स्कूल के 31 छात्रों के 90 फीसदी से अधिक अंक , एक छात्रा मैरिट में आई

    0
    144

    होशियारपुर |  पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10 वीं कक्षा के परिणाम में एस एवी जैन डे बोर्डिंग स्कूल की एक छात्रा यासमीन ने 640 अंक लेकर स्टेट में नवाँ और जिले में तीसरा स्थान हासिल किया , वहीं 12 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक , 17 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 15 बच्चों ने 85 प्रतिशत से अधिक , 24 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक तथा 14 बच्चों ने 75 से ऊपर अंक हासिल किए।  स्कूल शिक्षा जैन निधि के प्रधान यशपाल जैन जी , सचिव संदीप जैन जी , कोषाध्यक्ष बोबी जैन जी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को एक ही मंत्र सिखाया जाता है कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता तथा मेहनत से प्राप्त की गई सफलता ही हमेशा स्थाई होती है। उन्होंने कहा कि जैन डे  बोर्डिंग स्कूल ने मैरिट में स्थान बनाने वाली प्रथा को इस वर्ष भी कायम रखा तथा भविष्य में भी कायम रखेगी ।

    नतीजों संबंधी स्कूल की डीन सुनीता दुग्गल व प्रिंसिपल सुषमा बाली ने बताया कि सैशन 2018 -19 में स्कूल के कुल 105 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया और परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस अवसर पर स्कूल कमेटी तथा अध्यापकों ने संयुक्त तौर पर विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया तथा बेहतर भविष्य की कामना की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here